India vs England 3rd ODI: Virat Kohli Gets Stunned on Adil Rashid Leg Break | वनइंडिया हिंदी

2018-07-17 397

Virat Kohli is one of the daring batsman in Modern Era. Not a Single Bowler in the world can make kohli fear or Stunned. But, Adil Rashid of England Did this beautifully when he Shocked Virat Kohli by his leg break. However, Virat Kohli Got Clean Bowled and had to move back to the pavilion. But, it was very disappointing for Virat Kohli as he had chance to score century today.

विराट कोहली भले ही आउट हो जाते हों. लेकिन, विराट कोहली को चकमा देना किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं रहा है. लेकिन, तीसरे वनडे में हमलोगों ने इतिहास बनते देखा. जब आदिल रशीद ने लेग ब्रेक पर विराट कोहली को न सिर्फ बोल्ड किया. बल्कि उन्होंने कोहली को पूरी तरह चौंका दिया. खुद कोहली को विश्वास नहीं हो रहा था कि ये कैसे हो सकता है. आपको बता दें, कोहली लेग स्पिनर के सामने पिछले एक साल से जूझते आ रहे हैं. पिछले मैच में उन्हें मोइन अली ने आउट किया था. जबकि इस बार वह आदिल रशीद के शिकार बने.